जम्मू-कश्मीर में एक और पाकिस्तानी आंतकी जिंदा दबोच लिया गया. सुरक्षाबलों ने 4 दिन पहले इसे हंदवाड़ा के पास गिरफ्तार किया था. 18 साल का मोहम्मद अमीर उर्फ अबु हमास पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद इसने कैमरे में कराची से हंदवाड़ा तक की पूरी गाथा सुना दी. वो कैसे आतंकी बना, कहां ट्रेनिंग ली, कैसे सीमा पार करने में कामयाब रहा. देखिए आतंकी कबूलनामे की EXCLUSIVE रिपोर्ट.