अरबों की ठगी का आरोपी अशोक जडेजा सलाखों के पीछे पहुंच चुका है और उसके पीछे जेल जाने वाले एजेंटों की लाइन लग गई है. अहमदाबाद पुलिस ने एक एजेंट के घर से तो लाखों रुपये बरामद किए ही हैं, जालौन से भी एक एजेंट गिरफ्तार किया गया है.