कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद 2 मुल्क बने एक भारत और दूसरा पाकिस्तान, इसके बाद 562 रियासतें बनीं जिन्हें कहीं भी जाने की आजादी थी. तीन रियासतों को लेकर संवेदनशील स्थिति बनी वह तीन जम्मू कश्मीर, हैदराबाद और जूनागढ़ थी. महात्मा गांधी तक ने महाराजा हरि सिंह से कश्मीर का विलय भारत में करने की अपील की थी, लेकिन महाराजा असमंजस में थे. फिर पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया और श्रीनगर की ओर बढ़ने लगे. महाराजा के सामने अब पाकिस्तान में विलय और भारत के साथ आने का विकल्प था. लेकिन महाराजा ने पाकिस्तानी घुसपैठियों का सामना किया और भारत से मदद की अपील की. महाराजा ने इसके बाद नेहरू की अगुवाई में भारत से संधि साइन की और फौज को कश्मीर बचाने के आदेश दिए गए.
Manish Tiwari to clear Congress stand on Article 370. Manish Tiwari said that govt is abrogating 370 without consulting the state assembly, which is a constitutional tragedy. Manish Tiwari said, it is important today that we look back when India gained independence on 15 August 1947, the states were asked to choose between India and Pakistan. But, there was a conflict over three states Junagarh, Hyderabad and Kashmir. Watch video.