scorecardresearch
 
Advertisement

सीमा पर चीन के आक्रामक तेवरों की वजह धारा 370 का हटना: रक्षा विशेषज्ञ

सीमा पर चीन के आक्रामक तेवरों की वजह धारा 370 का हटना: रक्षा विशेषज्ञ

क्या भारतीय संसद में पीओके और अक्साई चिन को आजाद कराने जैसे बयानों से टेंशन में आ गया है चीन? क्या सीमा पर चीन के आक्रामक तेवरों की वजह धारा 370 का हटना है? लद्दाख में एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास भारत का ढांचा खड़ा करने ड्रैगन को खतरे की घंटी लग रहा है? रक्षा विशेषज्ञ अभिषेक मतिमान की मानें तो इनका जवाब हां में है. वो आगाह भी करते हैं कि अगर भारत की ओर से इस तरह के बयान दिए जाते हैं और सीमा पर अपनी तैयारियां बढ़ाई जाती हैं तो चीन की ओर से उसके जवाब के लिए भी हमें तैयार रहना होगा.

Advertisement
Advertisement