scorecardresearch
 
Advertisement

BJP दफ्तर पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर, शाह-राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि

BJP दफ्तर पहुंचा जेटली का पार्थिव शरीर, शाह-राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास से जनता के दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में लाया गया. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता का पार्थिव शरीर सुबह लगभग 10.58 बजे फूलों से सजे एक सैन्य वाहन में पार्टी मुख्यालय लाया गया. जेटली के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले काफिले के साथ कई बीजेपी नेता और परिवार के सदस्य भी मुख्यालय पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लाल रंग के ताबूत में रखे गए जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी मुख्यालय के केंद्रीय हॉल में जेटली के पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट के लिए ले जाया जाएगा. लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement