रक्षामंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का एक औऱ मुकदमा दर्ज किया है. जेटली की ओऱ से केजरीवाल पर इस बार दिल्ली हाईकोर्ट में 10 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका है. दरअसल पिछले हफ़्ते केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली के लिए CROOK यानी धूर्त शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद जेठमलानी ने कहा था कि वो ये अपनी क्लाइंट अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही कर रहे है. जिस पर जेटली और उनके वकीलों ने सख्त ऐतराज किया था... आपको बदा दें कि 10 करोड़ का एक और मानहानि के केस मे हाइकोर्ट पहले ही सुनवाई कर रहा है.