पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास से जनता दर्शन केलिए बीजेपी मुख्यालय में ले जाया गया. यहां अरुण जेटली के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटी. सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. बता दें कि बीजेपी मुख्यालय में जेटली के पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट के लिए ले जाया जाएगा. वीडियो देखें.