रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. राजनाथ ने ट्वीट किया कि अपने मित्र और बेहद करीबी सहयोगी के निधन से बेहद दुखी हूं. वो बेहद प्रतिभाशाली वकील और समर्पित राजनेता थे. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अरुण जेटली को याद करते हुए अमित शाह ने ट्वीट किया कि अरुण जेटली के निधन से अत्यंत दुखी हूं. जेटली जी का मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षों तक प्राप्त होता रहा है. वीडियो देखें.