मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अरुण जेटली को याद करते हुए शिवराज सिंह ने कहा है कि बीजेपी सरकार की सरकार बनाने के लिए, जो काम उन्होंने किया था वो अद्भुत था. पहले कोई कल्पना नहीं करता था कि बीजेपी सरकार यहां बन जाएगी. पार्टी में वो हमेशा मेरिट के आधार पर फैसले करते थे. व्यक्तिगत संबंध कभी मेरिट पर हावी नहीं हुए. लगातार उन्होंने नैतिक मूल्यों की राजनीति की और जो काम मिला उन्होंने अद्भुत ढंग किया. अरुण जेटली जैसा महान पुरुष उन्होंने नहीं देखा. वीडियो देखें.
Former Madhya Pradesh chief minister and BJP leader Shivraj Singh Chouhan expressed grief over the death of Arun Jaitley. He said that Arun Jaitley has worked very hard for the party. Arun Jaitley, veteran Bharatiya Janata Party(BJP) leader and former Finance Minister, passed away on Saturday in New Delhi at the age of 66. He breathed his last in All India Institute of Medical Science (AIIMS) in the national capital. Arun Jaitley had been suffering from various ailments for the past few years and was admitted to the AIIMS on August 9.