scorecardresearch
 
Advertisement

राफेल डील पर सरकार के बचाव में जेटली

राफेल डील पर सरकार के बचाव में जेटली

राफेल डील पर फंसी मोदी सरकार के डिफेंस में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली उतरे. जेटली ने रिलायंस को साझेदार बनाने में सरकार की भूमिका से इंकार किया और पीएम मोदी पर राहल गांधी के हमले की निंदा की. जेटली ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान विरोधाभासी है, वो बदले की भावना से काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन आरोपों के बावजूद राफेल डील रद्द नहीं होगी.

Attacking Congress president Rahul Gandhi, Union Finance Minister Arun Jaitley on Sunday said mere allegations against the Modi government don't prove anything. Responding to the accusations of wrongdoings, Jaitley said the Rafale deal is clean and there is no question of cancelling it.

Advertisement
Advertisement