केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय घायल हो गए. दरअसल जेटली पतंजलि के फूड पार्क आए थे और यहां से लौटते वक्त चॉपर पर चढ़ते समय फिसल कर हेलीपैड पर गिर गिए.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जेटली को सिर में चोट लग गई. पतंजलि के डॉक्टरों ने जेटली की जांच की और बताया कि ये चोट बेहद मामूली और जेटली पूरी तरह ठीक हैं.