दुनिया की महान उपलब्धियां अकेलेपन की यात्राओं की उपलब्धि रही हैं वरना कौन जानता था खड़गपुर आईआईटी के उस इंजीनियर को जो रालेगढ़ सिद्धि से रामलीला मैदान के बीच विश्वास का पुल बांधने चला था. चुनौतियों से भरी यात्रा में कुछ लोग छूटते चले गए और कुछ ने छोड़ दिया लेकिन अरविंद केजरीवाल चलते रहे, अकेले, अविचलित...