scorecardresearch
 
Advertisement

अरविंद केजरीवाल बोले- 70 साल से दिल्ली के लोगों को बनाया गया बेवकूफ

अरविंद केजरीवाल बोले- 70 साल से दिल्ली के लोगों को बनाया गया बेवकूफ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मामले पर आजतक के अंकित त्यागी से खास बातचीत की. केजरीवाल इस मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 70 सालों से दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. 1949 में पूरे देश में जनतंत्र आया, लेकिन दिल्ली के साथ ऐसा नहीं है. यहां के लोग अपनी सरकार तो चुनते हैं, लेकिन सरकार के पास ताकत ही नहीं है. देखें पूरा इंटरव्यू.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has give exclusive interview to AajTak Ankit Tyagi on issue of full state status of Delhi. Kejriwal is going on indefinite fast demanding his demand. He said that for 70 years people of Delhi are being fooled. In 1949, democracy came across the country, but it is not so with Delhi. People here choose their government, but the government does not have the strength. Know more watch video.

Advertisement
Advertisement