scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल और मेरे बीच कोई दु‍श्मनी नहीं: अन्ना

केजरीवाल और मेरे बीच कोई दु‍श्मनी नहीं: अन्ना

अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के बीच मतभेदों की खबरों के बीच अन्ना हजारे बुधवार की सुबह प्रेस के सामने आए और कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल की पार्टी को सपोर्ट नहीं करता हूं. अन्ना ने कहा कि केजरीवाल चरित्रवान व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने एक गलत काम किया है. अन्ना अपने नाम के कार्ड की तरफ संकेत कर रहे थे. बकौल अन्ना हजारे, मैं किसी एक पार्टी के लिए अपील नहीं कर सकता. मैं तो लोगों से बस इतना ही कहूंगा कि वे चरित्रवान व्यक्तितयों को वोट दें.

Advertisement
Advertisement