केजरीवाल की माफी पर घमासान जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से माफी मांग कर बुरी तरह से घिर गए हैं. उनकी पार्टी में ही उनके खिलाफ तलवारें खिंच गई हैं. पंजाब यूनिट में तो बगावत की नौबत आ गई. 15 विधायक अलग पार्टी बनाने पर अड़ गए हैं. इसके साथ ही बीजेपी भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रही है. बीजेपी ने दिल्ली में कई जगह पोस्टर भी लगवा दिए.