दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मानहानि मामले में माफी मांग ली है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. केजरीवाल के अलावा राघव चड्ढा, संजय सिंह और आशुतोष ने भी जेटली से माफी मांगी है. सभी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लिखित माफीनामा सौंपा है.