scorecardresearch
 
Advertisement

AAP विधायक बोले- केजरीवाल पर मिर्च से हमला करने वाले को मिले कड़ी सजा

AAP विधायक बोले- केजरीवाल पर मिर्च से हमला करने वाले को मिले कड़ी सजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा है. राजधानी दिल्ली में सचिवालय में केजरीवाल के ऊपर किसी ने मिर्च पाउडर फेंक दिया. सचिवालय में मुख्यमंत्री चेंबर के ठीक बाहर किसी अज्ञात शख्स ने मिर्च पाउडर डाला. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की आंखों में भी मिर्च पाउडर गिरा है.

First the ink attacks, and now this. Arvind Kejriwal had chilli powder thrown at him today inside the Delhi secretariat as he was leaving a room. Some of it got into his eyes. The attacker, 40-year-old Anil Kumar Sharma, was caught. He lives in Naraina, a neighbourhood of Delhi, and was taken to the IP Estate police station. At the time of the attack, Kejriwal was about to attend a news conference.

Advertisement
Advertisement