इसी मसले पर कुछ देर पहले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल से मुलाकात की. केजरीवाल का कहना है कि जेएनयू में जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए, उन्हें आज तक नहीं पकड़ा गया, उनके खिलाफ कार्यवाई हो. साथ ही गुरमेहर को धमकी देने वालों को भी फौरन गिरफ्तार किया जाए. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग गन्दी राजनीति कर रहे हैं. नफरत और गुंडागर्दी की राजनीति हो रही है और ABVP के लोगों ने स्टूडेंट्स के साथ गुंडा गर्दी की.