ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मशीनों में गड़बड़ है. मशीन के भीतर छेड़छाड़ की गई है. EVM पर चुनाव आयोग गलत कह रहा है. मशीन का सॉफ्टफेयर बदला गया है.केजरीवाल ने कहा कि देश में दोबारा बैलेट पेपर से वोटिंग हो. जांच होनी चाहिए. देश के साथ धोखा हो रहा है. केजरीवाल ने कहा कि इस तरह से सिर्फ बीजेपी को वोट जाएंगे और ईवीएम के कीचड़ से कमल निकलेगा.