दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार का तीसरा बजट पेश किया जा रहा है. राज्य के वित्तमंत्री का प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया सदन ने 2017-18 के बजट का ऐलान करते हुए कहा कि इस साल किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं और ना ही कोई कर नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि GST के कारण कर में तेजी आएगी, इसलिए कोई नया कर नहीं लगाया गया है.