केजरीवाल के खिलाफ दो करोड़ कैश के लेने के आरोप लगाए कपिल मिश्रा को 28 घंटे हो चुके हैं. लेकिन अब तक दो करोड़ वाले आरोप पर खुद केजरीवाल की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हां कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं के कई बयान आ चुके हैं. केजरीवाल पर आरोप लगा कर सनसनी फैलाने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा एक और खुलासे कर जा रहे हैं. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि 5 बजे बड़ा खुलासा करेंगे.उधर आज आम आदमी पार्टी खुलकर केजरीवाल के बचाव में उतर आई. पार्टी ने अपने ही साथी और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर बीजेपी की भाषा में बोलने का आरोप लगाया. तो कपिल मिश्रा अपने आरोपों को लेकर एंटी करप्शन और सीबीआई का रूख किया. एलजी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत को एंटी करप्शन के हवाले कर सात दिनों में रिपोर्ट तलब की.