चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी की पूरी तैयारी दिल्ली पुलिस ने कर ली है. कभी केजरीवाल के प्रिय और राजदार रहे तीन लोगोंने दिल्ली के सीएम के खिलाफ गवाही दी है. उन्हीं की गवाही के आधार पर दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट तैयार की है. दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी हरेंद्र सिंह ने आजतक से खास बात की और केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के बारे में डिटेल से बताया.