एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के सनसनीखेज आरोपों पर अब तक अरविंद केजरीवाल ने कुछ भी नहीं कहा है. बड़ा सवाल ये है कि पिछले दो साल की सरकार में प्रधानमंत्री तक से इस्तीफा मांग लेने वाले और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले केजरीवाल खुद पर लगे आरोपों पर खामोश क्यों हैं. क्योंकि केजरीवाल ऐसे तो नहीं थे. अब तक 28 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन केजरीवाल ने खुद अपनी सफाई नहीं दी है.