‘आम आदमी’ को युद्ध में जीत भी मिली और जीत के बाद सत्ता की मंजिल भी. लेकिन सिंहासन पर बैठने से विजेता इनकार करता रहा. दिल्ली में छिड़ी सत्ता की महाभारत की कहानी कुछ इसी तरह की है. लेकिन अब अर्जुन की तरह निशाने पर सियासी तीर चलाने वाले अरविंद केजरीवाल इस डांवाडोल सिंहासन पर बैठने को तैयार हैं.