दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली के अस्पतालों को लेकर लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा है कि कोरोना काल तक क्या दिल्ली के अस्पताल सिर्फ दिल्लीवालों के लिए रिजर्व रखें जाएं. इसपर लोगों की क्या राय है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने अरविंद केजरीवाल को घेर लिया है. जब AAP नेता राघव चड्ढा से पूछा गया कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज होगा? जानिए राघव चड्ढा ने क्या कहा.