दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हुए कि ईमानदारी की जिंदगी में बहुत सुकून होता है. ईमानदारी के पथ पर केजरीवाल चल रहे हैं, भ्रष्टाचार से लथपथ देश को सिखा रहे हैं. अपने आपको ईमानदार बता कर, जनता का मसीहा बताकर केजरीवाल ने सत्ता के पथ पर विजय हासिल की.