आम आदमी पार्टी के झगड़े के मामले में आजतक की खास मुलाकात में योगेंद्र यादव ने कहा मेरा और प्रशांत भूषण का हमेशा मानना रहा है कि अरविंद भाई को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. यहां तक कि पिछली कार्यकारिणी में जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की पेशकश की थी, हमने उसे ठुकरा दिया था.
In a special interview with AajTak, Yogendra Yadav has said that Kejriwal should lead AAP.