दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रैली कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के रोहिणी में आयोजित रैली में 'आप' नेता केजरीवाल ने महंगाई और करप्शन का मुद्दा उठाया और हमेशा की तरह इस रैली में भी अपने इस्तीफे पर सफाई दी. उन्होंने वादा किया कि इस बार अगर वो सत्ता में आए तो किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं देंगे.