प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर निशाना साधा है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि मेक इन इंडिया नहीं, मेक इंडिया की देश को जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता पर निवेश करेगी तो सारी दुनिया पीछे दौड़ेगी.
arvind kejriwal targets PM modi on twitter asks for make india instead of make in india