दिल्ली में बिजली पानी के बढ़ते बिल के खिलाफ केजरीवाल का अनशन आज सातवें दिन में पहुंच गया है. इस बीच केजरीवाल की तबीयत भी बिगड़ गई है, लेकिन अपने अनशन पर वो लगातार कायम हैं. अनशन छोड़ने के सुझावों पर केजरीवाल का कहना है कि बदलाव का असली वक्त यही है और इस अनशन से ही बदलाव हो पाएगा.