बिजली की बढ़ी दरों पर जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बिजली दरों की बढ़ोतरी के खिलाफ दस लाख लोगों के लेटर इकट्ठे किए हैं जिन्हे आज दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सौंपने की तैयारी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके पास शीला दीक्षित का फोन आया था और वो इन पत्रों को लेने को तैयार हो गई हैं.