नीतीश कुमार की नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी और उसके बाद बीजेपी नेताओं के तल्ख टिप्पणी पर बोलते हुए जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि संबंध टूटने तो नहीं चाहिए, अगर टूटते हैं तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा. एनडीए का घटक दल होने के नाते हमें अपनी भूमिका रखने का हक है. उन्होंने नीतीश कुमार की बात दोहराते हुए कहा कि सिद्धांत के आगे सरकार कोई चीज नहीं है.