scorecardresearch
 
Advertisement

'खुदा के लिए अपने को बचाइए', देखें ओवैसी ने क्या की अपील

'खुदा के लिए अपने को बचाइए', देखें ओवैसी ने क्या की अपील

LAC पर पर चीन से तनातनी की खबरों के बीच विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहा है. AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र से अपील करते हुए कहा है कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की स्थिति को स्पष्ट करे और ये बताए कि चीन से बात किस मुद्दे पर हो रही है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने की भी अपील की. देखिए वीडियो.

AIMIM leader Asaduddin Owaisi has appealed to the Center to clarify the position of China on the Line of Actual Control and explain the issue being discussed with China. Our Army & PLA are talking to each other. Central Govt should tell the country what they are talking to the Chinese. Why are they embarrassed & maintaining silence? Owaisi also appealed people to save themselves from coronavirus. Watch video.

Advertisement
Advertisement