scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी बोले- बीजेपी का मकसद कश्मीर में जमीन हड़पने का है

ओवैसी बोले- बीजेपी का मकसद कश्मीर में जमीन हड़पने का है

कश्मीर से  अनुच्छेद-370 की विदाई हो चुकी है. लेकिन सियासत नहीं रूक रही. असदुद्दीन ने अमित शाह पर हमला किया है और कहा कि कश्मीर से उनका प्रेम नकली है. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कोई बाहर से कोई जमीन नहीं ले सकता है. क्या करना चाहते हैं. आप वो काम करना चाहते हैं, जो चीन ने तिब्बत में किया. हम और 50 साल लड़ेंगे. ये हमारी सल्तनत की लड़ाई है. हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने वो कर दिया, जो तारीख ने नहीं किया.

The politics over Article 370 is not going to end anytime soon. Now, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi has targeted Union Home Minister Amit Shah. He said that love of Amit Shah for Kashmiris, is fake. He also said that they have done the same thing which China had done with Tibet. Watch video.

Advertisement
Advertisement