scorecardresearch
 
Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने फिर चला मुस्लिम कार्ड

असदुद्दीन ओवैसी ने फिर चला मुस्लिम कार्ड

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने फिर मुस्लिम कार्ड चला. ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- अगर कोई ये समझ रहा है कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री 300 सीट जीत कर देश पर मनमानी करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा- प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, कमजोर लोगों के लिए लड़ेगा. संविधान का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा, हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के हकदार हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे.

All India Majlis e Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi said on Friday that Muslims need not worry about the Bharatiya Janata Party returning to power, as the Constitution guarantees freedom of religion to every citizens. Asaduddin Owaisi said that the Muslims be treated as equals in the country and not as tenants.

Advertisement
Advertisement