9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए करीब 500 साल पुराने विवाद पर पूर्ण विराम लगा दिया. हिंदुस्तान ने राजी खुशी फैसला स्वीकार किया लेकिन सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुलकर नाराजगी जताई. असदुद्दीन ओवैसी के एक ट्वीट ने फिर से सियासी घमासान मचा दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि ओवैसी देश को जिन्ना के रास्ते ले जाने की साजिश कर रहे हैं. यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने भी पूछा है कि अगर देश का माहौल खराब होगा तो कौन लेगा जिम्मेदारी.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi is in no mood to accept Ayodhya verdict. A latest tweet of Asaduddin Owaisi that reads, I want my masjid back has triggered political storm. BJP ministers and leaders including Giriraj Singh, Mohsin Raza among others have raised serious questions on the desires of Owaisi. Watch this report.