scorecardresearch
 
Advertisement

Asaduddin Owaisi का हमला- सरकार जामिया के बच्चों पर कर रही जुल्म, मारी जा रहीं गोलियां

Asaduddin Owaisi का हमला- सरकार जामिया के बच्चों पर कर रही जुल्म, मारी जा रहीं गोलियां

दिल्ली के जामिया इलाके (Jamia violence) और शाहीन बाग (Shahen Bagh) में हुई गोलीबारी के विरोध में सोमवार को लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया. लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारा लगना शुरू कर दिया है. सांसद नारा लगा रहे हैं गोली मारना बंद करो. वहीं AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार जामिया के छात्रों के साथ जुल्म कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम जाम‍िया के छात्राें के साथ हैं.

Opposition MPs raised Save India, Save Democracy slogans in Lok Sabha on Monday as they protested against incidents of firing at Jamia University and Shaheen Bagh. AIMIM chief AIMIM Asaduddin Owaisi hit out the center on Jamia violation and said, We stand with students of Jamia.

Advertisement
Advertisement