एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि जिस तरह से जल्लीकट्टु मामले में तमिलनाडु की जनता की मिसाल देते हुए कहा कि जनता ने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए तमिलनाडु को बंद कर दिया.उसी तरह मुसलमानों को अपनी इज्जत और सम्मान बचाना है तो ऐसे ही शक्ति का प्रदर्शन करें. ओवैसी ने कहा कि अब अपनों का साथ दें, मुसलमानों ने 65 साल दूसरों पर भरोसा किया, अब अपनों पर भरोसा करें.