scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड में असदुद्दीन ओवैसी का मुस्लिम कार्ड, तबरेज अंसारी के परिजनों से मिले

झारखंड में असदुद्दीन ओवैसी का मुस्लिम कार्ड, तबरेज अंसारी के परिजनों से मिले

झारखंड चुनाव में ओवैसी ने मुस्लिम कार्ड चल दिया है. रांची में असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने लिंचिग के शिकार तबरेज अंसारी(Tabrez Ansari) के परिवार से मुलाकात की. बता दें, कि ओवैसी की पार्टी का रांची में सम्मेलन है जिसकी वजह से वे दो दिन के झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड में तबरेज अंसारी की लिंचिग बड़ा चुनावी मुद्दा है. पहले मुस्लिम ने इसे भीड़ तंत्र का किया धरा मानने से मना कर दिया और बाद में माना कि मारपीट के बाद दिल के दौरे से जान गई.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi met the family members of mob lynching victim Tabrez Ansari in Ranchi and assured help to them. Notably, Hyderabad MP is on a two day visit of poll bound Jharkhand.

Advertisement
Advertisement