scorecardresearch
 
Advertisement

कांवड़‍ियों को फूल, नमाजियों से खतरा: ओवैसी

कांवड़‍ियों को फूल, नमाजियों से खतरा: ओवैसी

नोएडा के पार्क में नमाज पर पुलिस की रोक के बावजदू बवाल थमता नहीं दिख रहा है. अब असदुद्दीन ओवैसी मैदान में कूद पड़े हैं. ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि एक तरफ तो पुलिस वाले हेलीकॉप्टर से कांवडियों पर फूल बरसाते हैं और दूसरी तरफ हफ्ते में एक वक्त की नमाज से कानून-व्यवस्था और शांति को खतरा पैदा हो जाता है. इस बीच एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नमाज से पहले इमाम और वीडियो बना रहे लोगों को बीच तनातनी हो जाती है. 

AIMIM chief Asaduddin Owaisi has slammed Noida police latest order against the offering of namaz in public places, alleging that the directive is hypocritical. Owaisi drew a comparison between the police stance on kanwariyas and Muslims. Uttar Pradesh Police wrote to private companies and offices in Noidas industrial hub to ensure that their employees do not offer namaz in open public spaces, including parks. In a tweet, Owaisi wrote, UP Cops literally showered petals for Kanwariyas, but namaz once a week can mean disrupting peace and harmony.

Advertisement
Advertisement