सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले को सुलझाने शुक्रवार को एक मध्यस्थता पैनल बनाया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्लाह, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर और वरिष्ठ श्रीराम पंचू को शामिल किया गया है. आजतक से खास बातचीत में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर मामले पर श्रीश्री रविशंकर को मध्यस्थ बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
The Supreme Court has set up an arbitration panel on Friday to resolve the Ram temple case, in which the retired Justice Ibrahim Khalifullah, Art of Living chief Sri Sri Ravishankar and senior ShriRam Panchu have been included. In a special talk from Aaj Tak, All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) president Asaduddin Owaisi has expressed strong objection to the appointment of Sri Sri Ravi Shankar as the arbitrator on the Ram Temple issue. He also said that he has welcomed the Supreme Court decision on the Ram temple case.