नागरिकता बिल पर लोकसभा में तीखी बहस हुई. लेकिन इस बहस के बीच नाटकीय सीन तब बन गया जब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़ दी. वैसे तो विपक्ष के अधिकतर दल नागरिकता बिल को मुस्लिम विरोधी और संविधान विरोधी बता रहे हैं. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी अपनी मुस्लिम पॉलिटिक्स में सबसे आगे रहना चाहते हैं. शायद इसीलिए वो बिल को फाड़ कर फेंकने वाले नाटकीय अंदाज़ में भी आ गए. हालांकि इस हिस्से को लोकसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया. आजतक ने असदुद्दीन ओवैसी से खास बातचीत की. देखें उन्होंने क्या कहा.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi on Monday attacked Union government in Lok Sabha over the Citizenship (Amendment) Bill, saying it was aimed at making Muslims stateless and will lead to another partition. Owaisi tore the copy of Citizenship Amendement Bill during discussion in Lok Sabha. Owaisi spoke with Aaj Tak after tearing the copy of the Bill. Know what Owaisi has to say on the episode.