कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव खत्म होने के बाद आज फिर गुजरात जा रहे हैं, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पहले सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल के मंदिर दौरों पर जहां भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए थे, वहीं अब ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनके मंदिर दौरों की आलोचना की है.