नागरिकता संशोधन कानून (NRC) पर विरोध तो जारी है ही लेकिन National Population Register (NPR) पर भी घमासान मचा है. भले ही कल गृहमंत्री अमित शाह ने देश को आश्वस्त किया हो लेकिन आज असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के दावों पर सबूत के साथ सवाल उठा दिए. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार कोई खुदा या भगवान नहीं है. विरोध करना मेरा अधिकार है. देखें वीडियो.
AIMIM chief MP Asaduddin Owaisi slammed BJP government for NPR. Owaisi raised several questions regarding the connection between NRC and NPR. While replying to Aajtak questions, Asaduddin Owaisi said that he is not afraid of the government. Government is not God. Constitution gives the right to protest. For more details, watch this video.