असम के जोरहट में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से घिरे राहुल गांधी उस वक्त झेंप गए जब उन पर चौतऱफा चुंबनों की बौछार होने लगी. महिलाओं के बीच में बैठे राहुल गांधी फौरन उठ खड़े हुए. चेहरा शर्म से लाल हो गया, लेकिन क्या करते कोई चारा नहीं था. बातें तो उनकी सुननी ही थी.