जयपुर जैसी ही एक आग और लगी है. ये भी पीएसयू का ही एक हिस्सा है. ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के एक कोलियरी में लगी ये आग भी घंटों से जल रही है लेकिन इसपर काबू करने की हर कोशिश नाकाम रही है.