आज भी पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तनाव बरकरार है. हिंसा के बाद से हालात सुधरे नहीं दिख रहे. लिहाजा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस ने शहर में मार्च किया है. दोपहर के वक्त भी भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की है ताकि किसी भी उपद्रवी को रोका जा सके. खौफ के साए में बीच 1000 से ज्यादा परिवारों ने शिवरों में पनाह लिया है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल पहुंचे. उन्होंने शिविर में जाकर पीड़ित परिवारों से बात करनी चाही लेकिन पुलिस ने उन्हें धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए रोक दिया.