संत आसाराम बापू आज जो कुछ कह रहे हैं वो कितना सच है. आखिर वो क्या कह रहे हैं वो जो कुछ कह रहे हैं उसका सच क्या है. वो जो कह रहे हैं वो या फिर कैमरे में जो सच कैद है वो. आपको याद होगा कि हमने पिछले हफ्ते कुछ संतों का स्टिंग आपरेशन दिखाया था और हमने नैतिकता का बुनियादी सवाल उठाया था कि जो लोग समाजिक, धार्मिक औऱ नैतिक मर्यादा का पाठ पढाते हैं क्या वो वाकई वैसे ही हैं जैसा हम उन्हें देखते हैं.