यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे आसाराम को इंदौर में कई घंटे के ड्रामे के बाद गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें दिल्ली के रास्ते जोधपुर ले जाया गया. जोधपुर पहुंचते ही आसाराम ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि मुझे फंसाया गया है. जेल जाने से इनकार करते हुए आसाराम ने पुलिस से कहा कि जेल जाने से मैं अपवित्र हो जाउंगा.