एक ओर जहां जंतर-मंतर पर दिल्ली गैंगरेप पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लोग अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू 16 दिसंबर की बर्बर घटना के लिए पीड़ित लड़की को ही दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि केवल 5-6 लोग ही दोषी नहीं हैं. बलात्कारियों के साथ-साथ पीड़िता भी दोषी है. उसे दोषियों को भाई कह कर संबोधित करते हुए उनसे ऐसा घृणित कार्य ना करने का अनुरोध करना चाहिए था.